फिरोजाबाद। उ.प्र में अध्यनरत युवाओं को विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आर.के काॅलेज चमेली बाग मेें लगभग 88 छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये गये। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बुधवार को विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आर. के काॅलेज में मुख्य अतिथि नगर निगम के उपसभापति विजय शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, प्रदीप शर्मा गुड्डा पहलवान ने एलएलबी के छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये।
इस अवसर डिप्टी मेयर ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकि शिक्षा से जोड़ने के लिए टेबलेट प्रदान कर रही है। जिससे छात्र-छात्राऐं इसका सद्उपयोग कर अपनी आगे की पढ़ाई में इसका लाभ ले सके। प्रबंधक एनसी बंसल, किशोर अग्रवाल बंटी, देवांश शर्मा, सुजल शर्मा, अंशुल गोला आदि मौजूद रहे।