फिरोजाबाद: आरओ, एआरओं की परीक्षा कल, 11920 परीक्षार्थी होगें शामिल

-डीएम, एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश, ई रिक्शा से जाएगें परीक्षार्थी

फिरोजाबाद। आरओ, एआरओं की परीक्षा 27 जुलाई को जनपद के 27 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहंुचाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। जनपद के परीक्षा कंन्द्रों पर 11920 परीक्षार्थी परीक्षा देगें।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने टूंडला में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ठा. बीरी सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर कंट्रोल रूम स्थापित करें।


एलईडी स्क्रीन वाले टेलीविजन लगे हो। जिन कमरों में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहें हो, उनको छोडकर बाकी कमरों को बंद रखा जाएं। चतुर्थ श्रेणी का कोई भी कर्मचारी बिना ड्यूटी के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए है कि परीक्षा में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी आपस में समन्वय के साथ टीम भावना के रूप में कार्य करेंगे।

सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। साथ ही परीक्षार्थियों के सामानों को क्लॉक रूम में रखने की समुचित व्यवस्था की गई है।