फिरोजाबाद: अश्लील हरकतो का विरोध करने पर की थी बालिका की हत्या

-तीन दिन पूर्व बालिका की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

-एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया 25 हजार का इनाम

फिरोजाबाद। तीन दिन पूर्व बकरी चराने गई मासूम बालिका की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। एक हत्या रोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसकी निशान देही पर बालिका का मोबाइल घूरे से बरामद हुआ है। बालिका ने आरोपी की अश्लील हरकतों का विरोध किया था, तभी उसने गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दी। गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रू. का नगद इनाम दिया है। 

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रिजावली के गांव गढ़ी पांडे निवासी देवेंद्र बघेल बुधवार को बेटी काजल के साथ बकरी चराने गया था। थोडी देर बाद वह चाय पीने घर चला आया, उसी दौरान बालिका की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी, बालिका के शव को खेत में फेंककर हत्यारें फरार हो गये थे। आक्रोशित ग्रामीणो ने एटा-टूंडला मार्ग पर ढाई घंटे जाम लगाकर विरोध किया था। हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी सौरभ दीक्षित ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पांच टीमें गठित की थी।

थाना प्रभारी रिजावली बृज किशोर सिंह, एसओजी प्रभारी अमित तोमर पुलिस टीम के साथ बालिका की हत्या की सुराग में लगे हुए थे, पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि हत्यारोपी ध्यानपाल उर्फ पप्पू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गढ़ी पांडे थाना रिजवाली कहीं भागने की फिराक में है, पुलिस टीम ने छापा मारकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशान देही पर बालिका का फोन बरामद किया है। 

-तीन बच्चो का पिता है आरोपी

थानाध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित तीन बच्चों का पिता है। उसके तीनों दो बच्चे मुंबई और पुणे में नौकरी करते हैं। जबकि एक बेटा यहीं पर कारखाने में काम करता है। गांव के लोगों ने बताया कि वह भांग के नशे में दिनभर डूबा रहता था। अक्सर अकेले में बच्चों आसपास उठता-बैठता था। टाफी आदि का लालच देकर उनके साथ अश्लील हरकत करता था। इसी फिराक में उसने बालिका के साथ भी अश्लील हरकत का प्रयास किया, लेकिन उसने शोर मचा दिया। इस पर उसने हत्या कर दी।