फिरोजाबाद: अटल पार्क में होगी मैं भी हूं पार्षद प्रतियोगिता

-वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति कराएंगी प्रतियोगिता

फिरोजाबाद: अटल पार्क में होगी मैं भी हूं पार्षद प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। बालिकाओं में वक्तृत्व एवं नेतृत्व क्षमता का विकास कर उन्हें सशक्त बनाने की दृष्टि से वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति बाल दिवस के अवसर पर, मैं भी हूं पार्षद, प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। यह निर्णय वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति की झलकारी नगर में आयोजित बैठक में लिया गया। 

समिति अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार के कार्यालय पर आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय निर्णय लिया गया कि 14 नवंबर को दोपहर 3 बजे से अटल पार्क में मैं भी हूं पार्षद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने बताया है कि जिस प्रकार नगर निगम सदन की बैठक होती है, उसी प्रकार इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली बालिकाएं अपने प्रश्न एवं समस्याओं को सदन में रखेंगी और उन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

इससे बालिकाओं में वक्तृत्व क्षमता के विकास के साथ ही नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। वरिष्ठ समाजसेवी केशवदेव शंखवार एवं समिति के महामंत्री अभयराम ने बताया कि कार्यक्रम वीरांगना झलकारी बाई के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित किया जा रहा है। मंत्री सुनील कुमार एवं कोषाध्यक्ष सुनील एलआईसी ने कहा कि सभी प्रतिभाग करने वाली बालिकाओ को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। बैठक का संचालन घनश्याम दास प्रेमी ने किया।