फिरोजाबाद: अटल पार्क में हुई मैं भी हूं पार्षद प्रतियोगिता 

-पार्षद प्रतियोगिता में रौनक प्रथम रही प्रथम 

फिरोजाबाद: अटल पार्क में हुई मैं भी हूं पार्षद प्रतियोगिता 

फिरोजाबाद। बालिकाओं में वक्तृत्व एवं नेतृत्व क्षमता का विकास कर उन्हें सशक्त बनाने की दृष्टि से वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति द्वारा बाल दिवस के अवसर पर, मैं भी हूं पार्षद, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रौनक प्रथम, राखी द्वितीय और महक तीसरे स्थान पर रही। 

अटल पार्क में आयोजित मैं भी हूॅ पार्षद प्रतियोगिता का शुभारम्भ बंदे मातरम् गीत से हुआ। बैठक में एक दिन के सभापति संस्था अध्यक्ष मनोज शंखवार ने सदन कार्यवाही शुरू की। उपसभापति के रूप में केशवदेव शंखवार एवं घनश्याम दास प्रेमी रहे। एक दिन के पार्षद बने प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया एवं समस्याओं को सदन में रखा। कशिश शंखवार ने कहा कि हमारे यहां प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है लाइट नहीं लगी है। तनु ने कहा हमारे यहां सफाई व्यवस्था सही नहीं है, गाड़ी समय से नहीं आती। समिति के अध्यक्ष एवं पार्षद मनोज शंखवार ने बताया है कि यह कार्यक्रम मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सशक्त एवं नेतृत्व करने की क्षमता को विकसित करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

फिरोजाबाद: अटल पार्क में हुई मैं भी हूं पार्षद प्रतियोगिता 
फिरोजाबाद: अटल पार्क में हुई मैं भी हूं पार्षद प्रतियोगिता 
कार्यक्रम में थाना उत्तर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक एवं मिशन शक्ति के प्रभारी अनुज कुमार नागर ने मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। निर्णायक कमेटी में कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, रामकुमार शंखवार, सुनील, सुनील शंखवार रहे। कार्यक्रम में अमित जैन विद्यार्थी, मनोज राजताली, अशोक शुक्ला, हरेंद्र यादव, अवधेश कुमार, अभयराम शंखवार, शांतिदास शंखवार, लक्ष्मण कुमार कंडेरे, गौरव कुमार, त्रिदेव, कौशल, तरुण नैन आदि लोग मौजूद रहे।