फिरोजाबाद: अटल पार्क में तीन करोड़ की लागत से बन रहा भूल भुलैया, 30 रुपए में होगी एंट्री

फिरोजाबाद। अटल पार्क में पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण जुड़ने जा रहा है। पर्यटन विभाग तीन करोड़ रुपए की लागत से एक भूल भुलैया का निर्माण कर रहा है। इस भूल भुलैया में प्रवेश के लिए 30 रुपए का टिकट लगेगा।

नगर आयुक्त ऋषि राज के अनुसार, भूल भुलैया का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसमें जंगल थीम पर आधारित डिजिटल चित्र बनाए गए हैं। इंजीनियर्स की टीम ने इसके अंदर एक मिरर सेल्फी पॉइंट भी बनाया है। यह सुविधा सुबह से शाम तक उपलब्ध रहेगी।

फिरोजाबाद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह एक नई पहल है। पर्यटन और विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा निर्मित यह भूल भुलैया शहर की पहचान बनेगा। इससे स्थानीय लोगों को मनोरंजन का नया विकल्प मिलेगा और पर्यटन विभाग को आर्थिक लाभ होगा। अटल पार्क में पहले से ही पार्किंग की सुविधा मौजूद है।

अब पार्क में टहलने वाले लोगों को भूल भुलैया का अतिरिक्त आकर्षण मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से पहले ही लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है और भूल भुलैया को देखने के लिए भीड़ जुटना शुरू हो गई है।