फिरोजाबाद। शादियों में आतिशबाजी चलाने व बनाने का कार्य करने वाले व्यक्ति के घर में आग लग गई। जोरदार धमाकों से मकान की छत गिर गई। जिसमें आतिशवाजी बनाने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया।
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि थाना नसीरपुर के हैवतपुर करखा निवासी पप्पू उर्फ जलालउद्दीन आतिशबाजी बनाने का कार्य करता था। उसके घर में आतिशबाजी रखी हुई थी, उसी दौरान पटाखों में आग लग गई, आग लगते ही मकान में जोरदार धमाका के साथ मकान की छत उड़ गई। जिसमें जलालउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

