फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सिरसागंज पुलिस ने छापा मारकर अवैध शराब की भट्टी पकड़ी है। वहां से 180 लहन, 230 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।
थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। तभी मुखविर ने सूचना दी कि मरघटी के पास झाडियों के पीछे सिरसागंज में अवैध शराब की भट्टी चल रही है। पुलिस टीम ने छापा मारकर शराब बनाने वाले दो अभियुक्तों मनोज पुत्र मुन्नालाल, राजवहादुर उर्फ धीबाला पुत्र हुकुम सिंह निवासीगण गिहार कालौनी को गिरफ्तार किया है।
इनके साथ दोनों की पत्नीयां साजना उर्फ राखी, लाली उर्फ गीता को भी पकड़ा है। पुलिस ने मौके से 180 लीटर लहन, 280 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।

