फिरोजाबाद: अव्यस्थाओं पर जताई नाराजगी, होगी कार्यवाही-बीएसए

-बीएसए ने ब्लाक नारखी के पांच विद्यालयों का किया निरीक्षण, 229 बच्चे अनुपस्थित मिले

फिरोजाबाद: अव्यस्थाओं पर जताई नाराजगी, होगी कार्यवाही-बीएसए

फिरोजाबाद। जनपद के ब्लाक नारखी के पांच विद्यालयों का जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। चारों विद्यालयों में 229 बच्चें अनुपस्थित पाए गए। इस मामले में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

बीएसए आशीष कुमार पाण्डेेय बुधवार को सुबह 10.20 बजे ब्लाक नारखी के काशीराम मल्टी स्टोरी कंपोजिट विद्यालय पहुंचे। जहां 400 में से 216 बच्चें उपस्थित थे। अधिकांश छात्र, छात्राएं बिना ड्रेस के स्कूल आए थें। शौचालयों में गंदगी पाई, रंगाई पुताई नही हुई थी। अगस्त में टेस्ट की अधिकांश कॉपिया चेक नही हुई थी। पिछले तीन वर्षो में दीवारों पर पेंट नही कराया गया था। प्राथमिक विद्यालय नगला राधे में 17 मे से 15 बच्चे मौजूद पाए गए। विद्यालय में नामाकंन कम होने पर चिंता जताई। विद्यालय का रख रखाव ठीक नही पाया गया।

प्राथमिक विद्यालय नगला तोताराम में दो बच्चें अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय नगला शलूआ में 15 बच्चें अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय भरतपुरा 26 बच्चें विद्यालय नही आए। शिक्षामित्र मंजू शर्मा 27 से 29 अक्टूबर तक अनुपस्थित मिली। बीएसए श्री पाण्डेय ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी कि वह पांच दिनों में विद्यालयों की व्यवस्था दुरूस्त कर ले। अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।