फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा राधाकृष्ण गार्डन में 42 गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें पुरोहित गोपाल बृजवासी शास्त्री ने वेदमंत्रों के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया।
वर-वधुओं ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई। वहीं अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरक्त कर नवविवाहितों को आर्शीवाद प्रदान किया।

इस दौरान संस्था अध्यक्ष बंटू कुशवाह, मनोज कुमार, जयप्रकाश कुशवाह, डॉ रामू सिंह राठौर, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, अभिषेक कुशवाह, गोविंद कुशवाह, अमित गुप्ता, गुलशन कश्यप, प्रेमप्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे।

