फिरोजाबाद। जनपद में बाबा लख्खी शाह बंजारा की जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने बाबा लख्खी शाह बंजारा के बलिदान और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
मंच पर मझवार जिलाध्यक्ष ब्रजेश कश्यप, मंत्री प्रतिनिधि शशिकांत झा, मुकट सिंह, पिछड़ा वर्ग की जिलाध्यक्ष निहारिका, नीरज यादव, बिजेंद्र कश्यप, रामहरी वर्मा, रविंद्र राठौर, राजेश वर्मा, राजेश कश्यप, सोनू कश्यप समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।