फिरोजाबाद: बाबा नीबकरोरी का 125 वां प्राकट्योत्सव 19 से

फिरोजाबाद: बाबा नीबकरोरी का 125 वां प्राकट्योत्सव 19 से

फिरोजाबाद। बाबा नीबकरोरी महाराज का 125 वां प्राकट्योत्सव 19 से 28 नबंवर तक उनकी जन्म स्थली गांव अकबरपुर में मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। ठाकुर हनुमान ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ 19 नबंवर से श्रीमद्भागवत कथा दोपहर 12 से 4 बजे तक। भजन संध्या, 121 हनुमान चालीसा पाठ दोपहर 12 से 4 बजे तक किया जाएगा। महाराज पर आधारित चलचित्र सांय 06 बजे से, 25 नबंवर को भागवत कथा का विश्राम प्रातः 09 से 11 बजे तक। हवन प्रातः 11 बजे उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। 26 को रामार्या पूजा प्रातः 08 से दोपहर 02 बजे तक। 27 नबंवर को अखंड रामचरित मानस का पाठ प्रातः 07 से, हवन, महाराज जी का अभिषेक महाराज जी के चरणों में टेबिल बुक का अनावरण 28 नबंवर को पाठ का समापन प्रातः आठ बजे। भोग प्रसाद 10 बजे, 11 बजे से भंडारा होगा।