फिरोजाबाद: बच्चों को गुणवत्ता के साथ दिलाई जाएं शिक्षा

-स्कूल चलो अभियान का द्वितीय चरण में बीआरसी से निकली रैली


फिरोजाबाद। स्कूल चलो अभियान द्वितीय चरण कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी सिविल लाइन दबरई पर किया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों का टीका लगाकर स्वागत किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा, ब्लाक प्रमुख डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, सीडीओ शत्रोहन वैश्य, सीएमओ डाॅ रामबदन राम, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश अकेला ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

बीएसए ने बताया कि सत्र 2025-26 में आरटीई के अंतर्गत चार चरणों में सम्पन्न हुई ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया में कुल 4358 छात्र-छात्राओं में से अद्यतन 4060 (93.16ः) छात्र-छात्राओं का प्रवेश कराने में जनपद फिरोजाबाद प्रदेश में द्वितीय स्थान पर रहा है। सभी अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में अपने पाल्यों को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सचालित विद्यालयों में प्रवेश कराये जाने हेतु अपील की गयी।

सीडीओ ने कहा कि बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु जिलाधिकारी की प्रेरणा से फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। सभी विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।

सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि  बेसिक शिक्षा में हुए परिवर्तन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व में भी सुधार परिलक्षित हो रहा है। बेसिक में अध्ययनरत छात्र एक छोटे पौधे की तरह है, जिनको अधिक सभालने की आवश्यकता होती है। उनके द्वारा बच्चों को मेहनत के साथ पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया गया।

बच्चों को रोली टीका लगाते हुए माला से स्वागत किया गया। स्कूल चलो अभियान द्वितीय चरण का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवकान्त पलिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला समन्वयक, सीपी सिंह, विनीता, रीमा यादव आदि उपस्थित रहे।