फिरोजाबाद।: बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मचाया धमाल

फिरोजाबाद।: बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मचाया धमाल

फिरोजाबाद। नगर में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। स्कूलों में आयोजित बाल मेंलों में बच्चों ने स्टॉलों से खरीददारी की। वहीं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतो ंपर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुतियां देख हर कोई तालियां बजाने को मजबूर हो गया। 

नगर के किड्स कॉर्नर सीनियर सैकण्डी स्कूल, महात्मा गांधी इग्लिश मीडियम, लिटिल ंइंटरनेशनल स्कूल, आईवे इंटरनेशनल, रॉयल सिटी पब्लिक स्कूल, एसएचजे पब्लिक स्कूल, एजी पब्लिक स्कूल, ज्ञानलोक इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये।

जिसमें बच्चो ने रगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिये। वहीं प्रधानाचार्य नीलम शुक्ला, सरस वर्मा, रूपाली भटनागर ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, आगे चलकर वह उच्च शिक्षा ग्रहणकर देश व जिले का नाम रोशन करेंगे।