-मृतक किसान के खाते से भी लाखों रुपये निकाले
फिरोजाबाद। बैंक ऑफ इंडिया शाखा फरिहा में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामीण किसानों के अनुसार, बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से कई किसानों के केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) खातों से धोखाधड़ी पूर्वक लाखों रू निकाले गए हैं। किसानों ने बैंक में जमकर हंगामा काटते हुए रिर्पोट दर्ज कराई है।
थाना फरिहा के गांव ग्राम बालीपुर तपस्या प्रिया निवासी सरवर सिंह पुत्र स्व. श्यामलाल ने बताया कि उनके पिता श्यामलाल का निधन हो चुका है। इसके बावजूद उनके खाते संख्या 7713322110000675 से दो लाख नवासी हजार रुपये की निकासी कर ली गई। इतना ही नहीं, जब इसकी शिकायत बैंक में की गई तो शाखा प्रबंधक ने शिकायत कर्ता की पासबुक भी अपने कब्जे में ले ली,जिससे किसानों में और आक्रोश बढ़ गया है। ग्रामीण किसानों का कहना है कि उनके भी खातों से इस प्रकार रकम निकाल ली गई है, जिससे सभी किसान आर्थिक संकट में हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग बैंक प्रबंधन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
पीड़ित किसानों ने थाना फरिहा पुलिस व बैंक के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर दोषी कर्मचारियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए किसानों के निकाले गए रुपए वापस दिलाने की कार्यवाही की जाए।थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।