- श्री बैष्णो धाम संदेश पात्रिका में धाम के पदाधिकारियों की फोटो छापकर, जनता को भ्रमित कर लाखों की उगाई करने का आरोप
फिरोजाबाद। बैष्णों देवी धाम उसायनी के ट्रस्टियों में आपसी विवाद लगातार बढता जा रहा है। कुछ ट्रस्टी मंदिर प्रांगण में अपना मकान बनाने की साजिश रच रहे है। मंदिर की संपत्ति ट्रस्ट्रियों की नहीं है। जनता द्वारा दान में गई संपत्ति है।
ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने वार्ता करते हुए बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी सुरेश कन्हैयानी, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, किशोर गुप्ता, गौरव राठौर ने मंदिर परिसर में जगह बंटवारे के लिए वर्ष 2022 में एसडीएम टूंडला के यहा मुकदमा दायर किया था। जिसे कोर्ट द्वारा 27 मार्च 2023 को खारिज कर दिया था। इसके बाद पुनः बंटवारे का मुकदमा दायर किया गया। जिसकी पैरवी मैं स्वयं कर रहा हूं।
पांचों ट्रस्टियों ने मुझे फंसाने के उद्देश्य से मंदिर में विराजमान 10 भुजा वाली मूर्ति के मुकुट बनबाने के लिए धनराशि दान लेने के आरोप लगाए थे। भक्तों ने मुझें धनराशि दान की है। उसके साक्ष्य मेरे पास मौजूद है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद संयोजक व कोषाध्यक्ष ने अभी तक मंदिर कमेटी को हिसाब नही दिया है। लाखों रूपया अपने पास रख लिया है। कमेटी हिसाब मांगती है, तो उन्हे झूठे मुकदमें फंसाने की धमकी दी जाती है। कोषाध्यक्ष ने धनराशि को अभी बैंक में जमा नही किया है।
उन्होने संयोजक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह श्री बैष्णो धाम संदेश पात्रिका में धाम के पदाधिकारियों के फोटो छापकर जनता को भ्रमित कर लाखों की उगाई कर रहे है। जिसका मंदिर से कोई लेना देना नही है। सचिव के साथ आए ट्रस्टियों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वार्ता के समय ललितेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल पूजा ग्लास, डा. रमाशंकर सिंह, डा. अमित बंसल, राजेश्वर प्रसाद बंसल, रामकिशोर गुप्ता, सुदेश अग्रवाल, संजय मित्तल, आंनद अग्रावल, संजय अग्रवाल, हिमांशू नारंग, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।