फिरोजाबाद: बकाएदारों के कनेक्शन काटने गई टीम को भीड़ ने पीटा

- डेढ लाख रूपये के बकाएदार थे दो भाई

- मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाई  

फिरोजाबाद। नगर में बिजली के बिलों का भुगतान के लिए विद्युतकर्मियों की टीमें बकाएदारों से बिल जमा करा रही है। रविवार को गांव रैपुरा में राजस्व वसूली के लिए गए तीन कर्मचारियोें द्वारा बकाएदारों के कनेक्शन काटने पर तीन भाइयों सहित आधा दर्जन लोगो ने मारपीट की। विभागीय अधिकारियों, पुलिस के पहुंचने के बाद कर्मचारियों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। मारपीट करने वाले हमलावर मौके से फरार हो गए। आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

थाना रामगढ़ क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रैपुरा के संविदाकर्मी राजाबाबू, दिनेश कुमार के साथ गांव रैपुरा में प्रातः 11 बजे बकाएदारों के घरों पर पहुंचे और बिल जमा कराने को कहा करीब डेढ़ लाख रू के दो बकाएदारों के कनेक्शनों को काट रहे थे। तभी ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनो कर्मचारियों को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।

बकाएदार यादराम, रनवीर सिंह पुत्रगण कल्याण सिंह ने अपने साथियों के साथ कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे। तीसरे भाई शिवम ने राजाबाबू के सिर में डंडा मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। मारपीट की जानकारी होने पर बिजलीघर से अनिल कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। लेकिन ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। मारपीट की घटना के बाद विभागीय अधिकारी थाना रामगढ़ पुलिस को लेकर मौके पर पहंचे।

तब तक मारपीट करने वाले भाग चुके थे। कर्मचारियों ने मारपीट करने वाले आधा दर्जन लोगो के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, दस्तावेज फाड़ने, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में कल्याण सिंह के तीन पुत्रों सहित आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

विद्युत विभाग द्वारा शासन की नीतियों के तहत राजस्व वसूली का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में बाधा डालने वालों खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जो बड़े बकाएदार है उनकी रिकवरी जारी राजस्व वसूली की जाएगी

जीवन प्रकाश, मुख्य अभियंता विद्युत फिरोजाबाद जोन