फिरोजाबाद। नगला खंगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान गांव मढ़ई की ठार निवासी 85 वर्षीय बृजरानी पत्नी मुगाराम के रूप में हुई है।
बृजरानी शुक्रवार दोपहर को अपनी बकरी चराने के लिए घर से निकली थीं। शाम को बकरियां तो बच्चों के साथ घर लौट आईं, लेकिन बृजरानी वापस नहीं आईं। परिजनों ने जब उनकी तलाश की तो गांव के पास स्थित जंगल से उनका शव बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सोलंकी के अनुसार, किसी करीबी व्यक्ति ने धारदार हथियार से महिला के गले पर वार कर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।