फिरोजाबाद: बाल अपराध और कुप्रथाओं के खिलाफ किया जागरूक

फिरोजाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में मीना का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मीना मंच एवं मिशन शक्ति 5.0 के तहत बाल अपराध, बालश्रम और कुप्रथाओं के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

मीना के जन्मदिवस पर विद्यालय की पॉवर एंजिल कक्षा छह की छात्रा सोफिया, सातवीं की अफला और आठवीं की अर्शी ने छात्र-छात्राओं को कुप्रथाओं और अपराधों के खिलाफ सजग किया। छात्राओं ने बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मीना मंच की कहानियां भी सुनाई और नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें बालकों और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष की प्रेरणा दी गई।

छात्राओं ने पोस्टर भी बनाए। प्रधानाध्यापक कल्पना राजौरिया ने बच्चों को बाल अपराध, बालश्रम और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी, ताकि वे किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। सहायक अध्यापक मोहित चतुर्वेदी ने बच्चों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।