फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

-एसपी सिटी ने किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय कीड़ा प्रतियोगिता तिलक इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित हुई। प्रतियोंगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में फिरोजाबाद के अलावा बछगांव, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता तीन वर्गो में अंडर-14, 17 और 19 बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

बालक वर्ग अंडर-19 में बछगांव विनर, सिरसागंज रनर, अंडर-17 में फिरोजाबाद विनर, बछगांव रनर, अंडर-14 में फिरोजाबाद विनर, सिरसागंज रनर, बालिका वर्ग अंडर-19 में फिरोजाबाद विनर, सिरसागंज रनर, अंडर-17 में फिरोजाबाद विनर, बछगांव रनर, अंडर-14 में बछगांव विनर, फिरोजाबाद रनर रही।

इस दौरान प्राचार्य राकेश कुमार अग्रवाल, उमेश चंद यादव, डॉ अजय कुमार सिंह रामबाबू पचैरी, पंकज भारद्वाज, राजकुमार उपाध्याय, गोविंद यादव, शशिकांत, विनोद सिंह, चरण सिंह, विनोद शर्मा, कविता राज, कमलेश, संगीता, रीना बघेल आदि मौजूद रहे।