फिरोजाबाद: बालश्रम में पकड़े गये बच्चों को शिक्षित करेंगा श्रम विभाग

फिरोजाबाद: बालश्रम में पकड़े गये बच्चों को शिक्षित करेंगा श्रम विभाग

फिरोजाबाद। जनपदीय श्रम बंधु, बाल श्रम उन्मूलन, पुनर्वासन टास्क फोर्स एवं श्रम टास्क फोर्स की बैठक में पिछले दिनों पकड़े गये 42 बच्चों में से 14 बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिला दिया गया है। जिससे निरक्षर बच्चे साक्षर बन सके।। 

एडीएम विशु राजा ने कहा कि श्रम प्रवर्तन अधिकारियों, एएचटीयूएफ, डीपीओ,की गठित टीम द्वारा आलोच्य वित्तीय वर्ष में गत वर्ष के चिन्हांकन से कम प्रगति पर उक्त अधिकारियों के कार्यों से अप्रसन्नता व्यक्त की। प्रति सप्ताह कम से कम 01 अभियान गठित सचल प्रवर्तन दल एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अनिवार्य रुप से निरीक्षण कर चिन्हाकन किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर मुख्य अधिकारी मणीन्द्र सिंह, सहायक श्रम आयुक्त यशवन्त कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडे, जिला प्रोवेशन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग संध्या, डीपीओ मिथलेश सिंह के अलावा भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह, सीटू के उपाध्यक्ष नवल सिंह, चिराग सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ जफर आलम, पेस सोसाइटी से रेनू वर्मा, सिंडीकेट से हनुमान प्रसाद गर्ग, विन्नी मित्तल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विवेक कुमार त्रिवेदी, विनीत त्रिपाठी, उमेश चंद्र, वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।