फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने मकान में छापा मारकर जुआ खेल रहे 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 24 हजार 290 रू बरामद हुए है।
सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया ने बताया कि थाना प्रभारी रामगढ़ संजीब कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। मुखविर की सूचना पर मोहल्ला हसमत नगर में बंद मकान में छापामारा वहा पाया कि काफी तादात में लोग जुआ खेल रहे है।
छापामार कार्यवाही में तसलीम पुत्र महराज निवासी डाक बंगला, साकिर पुत्र रसीद, मौहम्मद नाजिम पुत्र रियाजउददीन निवासीगण करीमगंज जाटवपुरी, सुमेर पुत्र समीरउददीन, साहिल पुत्र लाल मौहम्मद निवासीगण मक्का कालोनी थाना रामगढ, मुस्तकीम पुत्र लियाकत निवासी नैनी ग्लास के पास थाना रसूलपुर, आशिफ पुत्र लाल मोहम्मद, आकिल पुत्र जावेद अली निवासी करीमगंज जाटवपुरी, वासिद पुत्र वाहिद निवासी बीपीएल ग्राउण्ड थाना रामगढ को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से 24 हजार 290 रू नगद, 2 मोबाइल, ताश की गड्यिा मिली है।