फिरोजाबाद। थाना लाइनपार के रामनगर चंद्रवार गेट निवासी बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी पत्नी बाबूराम के जमीन विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोप है कि 9 सितंबर की सुबह बीजेपी नेता सुनील शर्मा अपने भाई, तीन पुत्रों, पत्नी, बहुओं और करीब 20 गुंडों के साथ महिला के घर में घुस आएं ओर बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर उसका सामान उठा ले जाने के बाद जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। उस समय महिला घर पर अकेली थी।
पीड़िता मुन्नी देवी का कहना है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी और बहुओं की मदद से उन्हें कमरे में बंद कर दिया और जान से मारने की नीयत से मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेरहमी से पीटा। इसी दौरान साथ आए गुंडों ने घर में तोड़फोड़ की और सामान लूटकर जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। आदेश पर उसी दिन शाम को कब्जा खाली भी करा दिया गया। पीड़िता का कहना है कि घटना की वीडियो और बीजएबी फुटेज भी उपलब्ध हैं। इसके बावजूद 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
मामले को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। इसके बाद थाने पर जाकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पूरी समस्या से अवगत कराया। पीड़िता ने अधिकारियों से विनती की है कि उसके साथ हुए जुल्म पर कड़ी कार्रवाई की जाए और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।