फिरोजाबाद: बांके बिहारी मंदिर पर समाजसेवी हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। सावन के अंतिम दिन बांके बिहारी मंदिर में आयोजित भजन संध्या के अवसर पर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की गई।

बांके बिहारी मंदिर के महंत और हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री ने करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान को मंदिर परिसर में माल्यार्पण, मोमेंटो और स्मृति पट्टिका भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही शहर के समाजसेवी व गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।

हिकमत उल्ला खान ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा आज हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री और बांके बिहारी मंदिर टीम ने जिस तरह से मेरा स्वागत किया, वह समाज के लिए एक बड़ा संदेश है। इस अवसर पर उद्योगपति संतोष अग्रवाल और शिक्षाविद डॉ. मयंक भटनागर  को भी सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा ’यह आयोजन केवल एक धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव की मिसाल है। ऐसे प्रयास हर समाज में प्रेम और एकता बढ़ाएंगे।