फिरोजाबाद। बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र के अगरापुर गांव निवासी रामप्रवेश अपनी बेटी अनामिका और भतीजी वीनेश के साथ बटेश्वर मंदिर जा रहे थे।
सिरसागंज-नसीरपुर मार्ग पर पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी वीनेश सड़क पर गिर गई। डंपर उसके सिर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। रामप्रवेश और उनकी बेटी अनामिका गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
नसीरपुर पुलिस ने घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया। वीनेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र सोलंकी ने बताया कि डंपर और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का कारण सड़क पर सुखाने के लिए डाली गई मक्का थी। डंपर का हॉर्न सुनकर बाइक चालक ने मक्का पर बाइक चढ़ा दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और डंपर ने टक्कर मार दी। पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।