फिरोजाबाद: बेकाबू थार ने बाइक सवार श्रमिक को रौंदा, मौत

फिरोजाबाद: बेकाबू थार ने बाइक सवार श्रमिक को रौंदा, मौत

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र के आदमपुर गांव में बेकाबू थार ने बाइक सवार श्रमिक को रौंद दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान अवधेश कुमार कुशवाहा 30 वर्ष पुत्र दौजी राम कुशवाहा निवासी आदमपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अवधेश एडवांस ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत था और रोज की तरह ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। गांव के पास पहुंचने पर वह सड़क किनारे पटरी पर अपनी बाइक रोककर किसी परिचित से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार और अनियंत्रित थार ने पीछे से टक्कर मारते हुए अवधेश को बुरी तरह रौंद दिया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार बताया जा रहा है। सूचना पर थाना मक्खनपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस वाहन व चालक की तलाश में जुट गई है। गांव में घटना से शोक की लहर फैल गई है।