फिरोजाबाद: बेटे की जहर देकर हत्या करने वाले पिता को आजीवन कारावास

फिरोजाबाद: बेटे की जहर देकर हत्या करने वाले पिता को आजीवन कारावास

फिरोजाबाद। चार वर्ष के बेटे की जहर देकर हत्या करने वाले पिता को विद्वान न्यायाधीश ने ठोस सबूतो और साक्ष्यों के आधार पर दोषी ठहराते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए 55 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। 

थाना मक्खनपुर क्षेत्र में 19 अप्रैल 2022 को बालक के नाना लक्ष्मीशंकर ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी सुनील कुमार निवासी शाहदरा चुंगी, बजरंग पेट्रोल पंप के पास एत्माददौला, आगरा के साथ 11-12 वर्ष पूर्व की थी। दोनों के दो बेटी और दो बेटा ईशू और डेबिट थे। दामाद नशे का आदी था। वह आए दिन बेटी और बच्चों को मारता-पीटता था। वह कहता था कि बेटे उसके नहीं हैं। इसलिए वह इन्हें मार डालेगा। इस पर बेटी बच्चों के साथ तीन वर्ष तक मायके में रही। इसके बाद दामाद आया और पत्नी और बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कहकर साथ ले गया, लेकिन कुछ ही दिन बाद वह फिर से परेशान करने लगा। इस पर बेटी के कहने पर वह दोनों बेटों को अपने साथ ले आए।

18 अप्रैल की रात सुनील घर आया और रात में खाने के बाद वह छत पर सोने चला गया। दोनों बच्चे भी सो गए। रात में तीन बजे सुनील उठ कर जाने लगा। जब उसे रोका गया तो वह नहीं माना और चला गया। 19 अप्रैल को सुबह आठ बजे तक डेविट नहीं उठा तो उसे हिलाया-डुलाया। इसके बाद पता चला कि वह मर चुका है। उसी दिन सुनील के विरुद्ध डेविट की जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। विवेचक ने सुनील के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश संख्या चार साक्षी शर्मा के न्यायालय में हुई। अभियोजन की तरफ से एडीजीसी भूपेंद्र कुमार राठौर ने पक्ष रखा।