फिरोजाबाद: बेटी दिवस पर बेटियां हुई सम्मानित

फिरोजाबाद। संयुक्त परिवार द्वारा शहीद भगत सिंह की जन्म जयंती मनाई गई। इस मौके पर बेटियों को सम्मानित किया गया। संयुक्त परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ लिटिल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सरस वर्मा ने किया।

कार्यक्रम में बेटी दिवस पर खुशी दुबे, रानी सिंह का माल्यापण कर उपहार प्रदान किए। बेटी माताओं का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम उपस्थित मातृशक्यिां है वह भी किसी की बेटियां है। सम्मान सभी का होना चाहिए।

आईवे इंटरनेशनल की प्रधानाचार्य डा. नंदनी यादव ने उपस्थित माताओं, बहनों को बेटी दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूनम शर्मा, सुभाष यादव, राजवर्धन सिंह, भगवानदास शंखवार, पावन शर्मा, रोहित, सुनील राना एजी पब्लिक स्कूल, सोनिया गुप्ता, राजेश दुर्ब आदर्श, चन्द्रकांता शंखवार, रिंकी सिंह, कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।