फिरोजाबाद: भगवान नेमीनाथ के निर्माण मोक्ष दिवस पर 22 किलो का चढ़ाया लाडू

फिरोजाबाद। जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर मूलनायक भगवान नेमीनाथ निर्वाण पर्व, मोक्ष दिवस पर लाडू चढ़ाया गया। जिन भक्तों ने बढ़ चढकर हिस्सेदारी की।

नगर के अट्ठावाला जैन मंदिर में बुधवार को भगवान नेमीनाथ का निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया। प्रातः पीत वस्त्र धारण किए पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक अभिषेक किया। इसके बाद भगवान नेमिनाथ की शांति धारा की गई। विनय पाठ के साथ प्रारंभ नित्य नियम पूजन में देव शास्त्र गुरु, मूलनायक भगवान नेमीनाथ की भाव सहित पूजा करके चैबीसो भगवान के अर्ध चढ़ाए गए।

निर्वाण कांड का वाचन कर विधि विधान पूर्ण उत्साह व जयकारों के साथ सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान, सम्यक चारित्र रूपी 22 किलो के तीन बड़े लाडू तीनों वेदियों पर चढ़ाकर मोक्ष प्राप्ति की कामना की गई।

इस अवसर पर कुलदीप मित्तल एड, संजय जैन घंटू, राजेंद्र राजा, राकेश जैन, संजीव जैन, दिनेश जैन, अरविंद जैन, विकास जैन., संजय जैन, मुकेश जैन, दीपक कुमार जैन, विष्णु जैन आदि मौजूद रहे।