फिरोजाबाद: भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के सारे पाप मिट जाते है-कथा व्यास

-हवन यज्ञ के साथ के भागवत कथा का हुआ समापन

फिरोजाबाद: भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य के सारे पाप मिट जाते है-कथा व्यास

फिरोजाबाद। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह का विधि-विधान हवन किया गया। भक्तों ने मंत्रोच्चारण के मध्य आहूतियां दी। सांधू-संतो भोजन कराकर दक्षिणा दी। 

कथा व्यास आचार्य भोलेश्वर दयाल दीक्षित ने पूर्णाहुति कराकर कथा सप्ताह को विराम देते हुआ कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से मनुष्य का कल्याण हो जाता है और सारे पान नष्ट हो जाते है। उन्होंने सभी यजमानों, भक्तगणों, कथा में सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान गरधारी लाल मित्तल, राजकिशोर गर्ग, मनोज कुमार अग्रवाल, अजय कुमार जैन, आशीष अग्रवाल, आशीष मित्तल, संजय अग्रवाल, रजत मित्तल, हरिओम वर्मा पार्षद, प्रमोद राजौरिया पार्षद, मुकेश जिंदल, सतीश अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विट्टू जैन, सूरज भारद्वाज, ललित जैन, आलोक मित्तल, अनिल जैन, अनिल चतुर्वेदी, अनिल गोयल, मोहन बाबू अग्रवाल, आनंद तोमर, दिनेश गर्ग, सहज कुमार मित्तल, आशीष गर्ग, पवन मित्तल, विवेक तौमर, रजत मित्तल, दीपक मित्तल, श्याम मोहन भारद्वाज, विवेक तौमर, अंकित अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।