फिरोजाबाद। जसराना नगर क्षेत्र के एसएनएस पब्लिक स्कूल में आगामी कार्ययोजना विषय पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में 26 जुलाई को कारगिल दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम मन की बात, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आदि कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व पूर्व विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान डॉ सत्यपाल सिंह राजपूत, डॉ अमित गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी, गोपाल कृष्ण सिंह, राजेश चैहान, इंजी. राजीव राजपूत, देवेंद्र पालीवाल, सुरेंद्र सावन झा अभियान संयोजक, अमलेश लोधी मण्डल अध्यक्ष, पूरन लोधी, रामप्रसाद लोधी, वीरेन्द्र लोधी, अतुल शुक्ला, शीलू सविता, ओमेन्द्र बघेल, अमलेंद्र लोधी, देशदीपक चैहान, अरविन्द राघव, राजीव जौहरी, विकास राजपूत, सतेन्द्र यादव, विष्णु चैहान, मुनेन्द्र चैहान आदि मौजूद रहे।