फिरोजाबाद: भव्यता के साथ निकलेगी जगत जननी मां दुर्गा की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। दुर्गा महोत्सव समिति की एक बैठक अजन्ता ग्लास स्टेशन रोड पर आहूत हुई। बैठक में जगत जननी माॅ दुर्गा शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। 

समिति के अनिल जैन पिंकी, चट्न लाल मित्तल ने बताया कि जगत जननी माॅ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा एक अक्टूबर को शाम सात बजे राधाकृष्ण मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। जो कि सदर बाजार, घंटाघर, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, जलेसर रोड, गांधीनगर चैराहा, फिरोजाबाद क्लब चैराहा होते हुए गोपाल आश्रम में पहुंचकर सम्पन्न होगी।

शोभयात्रा में एक दर्जन से अधिक झांकिया रहेंगी। जिसमें माॅ भवगती के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों के अलावा काली अखाड़ा, बैडबाजे रहेंगे। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। जगह-जगह तोरण द्वार बनाएं जायेंगे।

बैठक में उद्योगपति राजकुमार मित्तल, सुनील टंडन, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अभिषेक मित्तल चंचल, उमेश कुमार पप्पू, अनिल अग्रवाल, अनिल जैन, अनुग्रह गोपाल, मनीष मित्तल, गौरव गर्ग, अनुराग मित्तल, कुनाल मित्तल, नमन टंडन, प्रांजल सिंगल, अमन जैन आदि मौजूद रहे।