फिरोजाबाद। बीएस आईटीआई कॉलेज स्टेशन रोड पर सरकार की डीजी शक्ति महत्वाकांक्षी योजना के तहत टैबलेट वितरित किये गये। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज संस्थापक ब्रजमोहन यादव ने दीप प्रज्जवलन कर किया। कॉलेज के निदेशक ई.अमित यादव व अजीत यादव ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में टैबलेट वितरण छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की और एक पहल हैं। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: बीएस आईटीआई कॉलेज में टैबलेट पाकर खिले विद्यार्थी के चेहरे
