फिरोजाबाद। बिहार में भाजपा की प्रचंड जीत पर भाजपाईयों ने जैन मंदिर चौराहे पर आतिशबाजी चलाकर जश्न मनाया। वहीं मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई।
भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर, नगर विधायक मनीष असीजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ंने बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचण्ड बहुमत मिलने पर जैन मंदिर चौराहे पर मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी चलाकर खुशी जताई।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि जनता ने फिर एक बार विकास की राह पर चलने वालों को ही अपना समर्थन दिया है। इस जीत का मजबूत संदेश पूरे देश में गया है। जनता सिर्फ वही नेतृत्व चाहती है, जो धरातल पर काम करे और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखे। महानगर जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये जीत विकास, सुशासन और जनता के भरोसे की जीत है।

बिहार की जनता ने ये साफ कर दिया है कि देश को बार-बार प्रयोग नहीं, बल्कि स्थिर और संकल्पबद्ध नेतृत्व चाहिए। इस दौरान रामनरेश कटरा, बीएल वर्मा, राजकुमार छिब्बर, शैलेंद्र गुप्ता शालू, दीपक गुप्ता काल,ू आकाश गुप्ता, डॉ एसपी लहरी, योगेश प्रताप सिंह बघेल, डॉ अमित गुप्ता, अनुपम शर्मा, बीएल वर्मा, सत्यवीर गुप्ता, प्रमोद राजोरिया, सुनील मिश्रा आदि मौजूद रहे।

