फिरोजाबाद। सरेआम जुआ खेल रहे तीन लोगो को पुलिस छापा मारकर गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से एक लाख 87 हजार 220 रू नगद बरामद हुए है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया के निर्देशन में थाना प्रभारी लाइनपार राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तभी मुखविर ने सूचना दी कि नयां बांस के भेहड़ में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। और हजारों रू के दाव लगा रहे है।
पुलिस ने छापा मारकर रविन्द्र पुत्र रामनरेश निवासी दतौजी खुर्द नई आबादी थाना लाइनपार, सत्यप्रकाश पुत्र अमृतलाल निवासी नगला देवहंस थाना डोकी जनपद आगरा, विनय पुत्र शिवशंकर निवासी ग्राम ढोलपुरा थाना लाइनपार को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ से एक लाख 25 हजार रू नगद, जामा तलाशी में 62 हजार रू नगद बरामद किए हैै।
एक अपराधी अरेस्ट
थाना अरांव पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरांव ऋषि कुमार ने मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त मोहम्मद अजीज पुत्र अलवरदीन निवासी ग्राम खेरी वंजारा थाना अरांव को गिरफ्तार किया हैै।