फिरोजाबाद पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में नारखी पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए, जबकि उनके चार अन्य साथियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल बदमाशों की पहचान आरिफ उर्फ भूकम्प, प्यार मोहम्मद उर्फ अलियास और हकीकत के रूप में हुई है, ये सभी मेरठ जिले के निवासी हैं। गिरफ्तार किए गए अन्य चार अभियुक्तों में शमशाद, इब्राहिम, नईम और समीर शामिल हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे, छह कारतूस (तीन जिंदा, तीन खोखा), लगभग आठ क्विंटल चोरी के बिजली के तार (अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये), एक मैक्स पिकअप वाहन, एक वैगनआर कार, एक कटर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
यह मुठभेड़ नारखी थाना क्षेत्र के रैमजे मोड़ के पास हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी का माल लेकर वहां मौजूद हैं। पुलिस टीम ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह बिजली के तार चोरी कर विभिन्न जिलों में बेचता था। मुख्य आरोपी आरिफ उर्फ भूकम्प के खिलाफ मेरठ और हापुड़ जिलों के कई थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का नेटवर्क कई जिलों में फैला हुआ था और ये सरकारी संपत्ति की चोरी कर मोटी रकम कमाते थे। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

