फिरोजाबाद: बिना मान्यता के चल रहे एक दर्जन विद्यालय बंद कराएं

फिरोजाबाद। शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देश पर बीएसए ने जनपद में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त एक दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण कर उन्हे बंद कराया गया। विद्यालय बंद होने से संचालकों में अफरा तफरी मच गई। 

बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने ब्लाक मदनपुर के एमडी पब्लिक स्कूल एलमपुर, जेएस एकेडमी दोहिया, ब्लाक अरांव के चमने आदम मदरसा नगला खुशहाल, एचएस पब्लिक स्कूल नगला चंदी, खैरगढ के पीडी ग्लोबल स्कूल हाथवंत, शिव ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल खैरगढ, शिकोहाबाद के एमएचस किड्स जेबड़ा, ग्लोबल पब्लिक स्कूल शिकोहाबाद, फिरोजाबाद के मंगलम पब्लिक स्कूल मटामई, श्रीराम पब्लिक स्कूल नगला भजन, नगर क्षेत्र के सीएलजी पब्लिक स्कूल पैमेश्वर गेट, एसकेडी जू.हा स्कूल कोहिनूर रोड की मान्यता न होने पर बंद करा दिया गया है। कोई विद्यालय खुला पाया गया तो एक लाख जुर्माना किया जाएगा।