फिरोजाबाद: चंद्रवाड़ जैन मेला पर निकलेगी श्रीजी की शोभायात्रा

- मेला कार्यालय का हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद। प्राचीन चंद्रवाड़ मेला महोत्सव दो अक्टूबर को मनाया जाएगा। श्रीजी की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चंद्रप्रभु जैन मंदिर में मेला कार्यालय बनाया गया है। इसका शुभारंभ राजेश जैन ने चंद्रप्रभु के चित्र का अनावरण कर किया। वक्ताओं ने कहा कि चंद्रवाड मेेले को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई। जैन मंदिर चंद्रबाड़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। उदघाटन के समय आदीश जैन, विनोद जैन, मयंक जैन, सतेंद्र जैन सोली, ललित रपरिया, महावीर प्रसाद जैन, अनूप जैन एड, सतीश सालावादिया, संजीव जैन मनोज जैन, संजय जैन पीआरओं आदि मौजूद