फिरोजाबाद: चार अभियुक्त अरेस्ट, असलाह बरामद

फिरोजाबाद। जनपद की अलग-अलग थानों की पुलिस ने चार अपराधिकयों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके कब्जे असलाह, कारतूस बरामद हुए हैं। 

थाना खैरगढ़ पुलिस ने पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रशान्त पुत्र राकेश निवासी बैरनी थाना खैरगढ को गिरफ्तार किया है। थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस ने मुकदमों में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों अशोक, रामौतार पुत्रगण कमल सिंह निवासीगण अलादीपुरा थाना बसई मौहम्मदपुर को पकड़ा है।

थाना नगला खंगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त शिवम पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम भदान थाना नगला खंगर को एक तमंचा, कारतूस चोरी के 1520 रू नगद सहित गिरफ्तार किया है।