फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में चार अपराधियों कों गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह कारतूस, शराब बरामद हुई है।
थाना नगला खंगर पुलिस टीम ने मुखविर की सूचना पर छापा मारकर अभियुक्त रवि कुमार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम नगला धनपाल थाना नगला खंगर को एक तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना खैरगढ पुलिस टीम ने राजन पुत्र छदामीलाल निवासी नगला डहर थाना खैरगढ को 20 पौवा देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है।
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने मौहम्मद शाह पुत्र छोटे शाह निवासी पुर कोतवाली देहात भिण्ड को एक तमंचा कारतूस सहित पकड़ा है। थाना दक्षिण पुलिस ने छापा मारकर सनी उर्फ सत्या पुत्र पप्पू निवासी हिमांयूपुर माता वाली गली थाना दक्षिण को एक तमंचा कारतूस सहित पकड़ा है।