फिरोजाबाद: चार जनवरी से होगी ऑल इंडिया महिला-पुरुष किकेट चौम्पियन शिप

फिरोजाबाद: चार जनवरी से होगी ऑल इंडिया महिला-पुरुष किकेट चौम्पियन शिप

फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टवॉल किकेट एसोसिएशन की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में हुई। बैठक में ऑल इंडिया महिला-पुरुष किकेट चौम्पियन शिप की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

सचिव अनिल लहरी ने बताया है कि फिरोजाबाद जिला सॉफ्टबॉल किकेट एसोसिएशन को ऑल इंडिया चौम्पियन शिप महिला-पुरुष की 4 से 9 जनवरी तक आयोजित होने जा रही है, जिसमें आठ राज्यों की महिला-पुरुष की किकेट टीमे भाग लेगी। टूर्नामेंट स्व. सतीश प्रकास मित्तल, कैलाश अग्रवाल, सुखरानी भटनागर एवं मालती देवी गुप्ता की स्मृति आयोजित किया जायेगा।

टूर्नामेंट का अध्यक्ष डीसी गुप्ता को बनाया गया है। टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी हो चुकी है। बैठक में प्रदीप मित्तल पम्मी, डॉ अमित गोयल, गोविंद मित्तल, पालन गुप्ता, विकास लहरी, प्रमोद सैनी, शैलेंद्र पालीवाल, सुधीर सिंह, अनुपम शर्मा, मीनू अरोरा कामरान खान आदि मौजूद रहे।