फिरोजाबाद। शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सीरौठिया के चार वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण होने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। प्रो. सीरौठिया ने कहा कि महाविद्यालय एक परिवार की तरह है जिसमें सभी का सहयोग महत्वपूर्ण हैं। स्वागत करने वालों में प्रो. रवि महेश्वरी, प्रो. एमए सिद्दीकी, प्रो. एबी चौबे, प्रो. रश्मि जैन, पंकज भारद्वाज, प्रो. अमर प्रकाश, डॉ एनके लवानियाँ, प्रो. राजीव अग्रवाल, प्रो. प्रशांत अग्रवाल, प्रो. शहरयार अली, प्रो एसके वर्मा, डॉ संतोष कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ यशपाल सिंह, रितु शर्मा, डॉ पूनम तौमर, डॉ अखिलेश कुमार, दीपक पचौरी, पवन तैनगुरिया, हरेन्द्र कुमार बघेल आदि ने प्राचार्य का स्वागत एवं सम्मान किया।
फिरोजाबाद: चार वर्ष पूर्व होने पर प्राचार्य का हुआ सम्मान

