फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में एक व्यक्ति को चरस की ब्रिकी करते हुए गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक किलो एक सौ पांच ग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत लाखों रू. बताई गई है।
सीओ सदर के नेतृत्व में थाना प्रभारी लाइनपार रमित कुमार आर्य पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के पास चरस की बिक्री कर रहा है, पुलिस ने छापामारकर मनीराम उर्फ मनियां पुत्र करन सिंह निवासी प्रीतम नगर थाना लाइनपार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास एक किलो 105 ग्राम चरस बरामद हुई है।