फिरोजाबाद: चेयरमैन रेलवे बोर्ड से रेल सलाहकार समिति सदस्य ने की मुलाकात    

फिरोजाबाद: चेयरमैन रेलवे बोर्ड से रेल सलाहकार समिति सदस्य ने की मुलाकात    

फिरोजाबाद। मैनपुरी रेलखंड की गति क्षमता बढ़ाने व यात्रियों को सुरक्षित, तेज और सुगम रेल सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य ने रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय के चेयरमैन एवं सीईओ सतीश कुमार से मुलाकात की और शिकोहाबाद मैनपुरी रेलखंड पर 110 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन संचालन की अनुमति दी जायें। 

सदस्य श्रीकृष्ण गौतम कहा कि पुराने रेलवे पुलों के गर्डर अत्यधिक जर्जर हो चुके हैं, जिनके कारण ट्रेनों को कॉशन लेकर गुजरना पड़ता है। इन पुलों की संपूर्ण तकनीकी जांच कराकर मजबूती प्रदान करने की मांग की गई है। ट्रैक के कई हिस्सों में कर्व घुमावदार ट्रैक होने के कारण गति सीमा प्रभावित होती है। इन कर्व को यथा संभव सीधा कराकर उच्च गति संचालन की स्थिति निर्मित करने की जरूरत  है।

रेलखंड पर तीन सम पार फाटक मैन्युअल प्रणाली से चलते हैं। मैनपुरी, सिरसागंज सड़क मार्ग के फाटक पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए रोड ओवर ब्रिज निर्माण कराया जाय। समपार फाटकों को मैन्युअल संचालन से ऑटो मेटिक सिग्नल प्रणाली में परिवर्तित कर संचालन करने तथा आवश्यकता अनुसार सीमित ऊंचाई वाले अंडर ब्रिज निर्माण कराने का भी सुझाव दिया गया है। अरांव स्टेशन पर लूप लाइन बनने से गाड़ियों को कम अंतराल पर संचालित करना संभव होगा, जिससे पूरी लाइन की क्षमता बढ़ेगी।

इन कार्यों के पूर्ण होने से न केवल रेलखंड की गति क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और समयबद्धता में भी सुधार होगा। टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोड ओवर ब्रिज के शटरिंग निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराये जाने तथा एटा कासगंज नई रेल लाइन पर निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाने का भी अनुरोध किया।