फिरोजाबाद। स्कूल से घर लौटते समय छात्रा का पीछा करने और अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक गौतम थाना दक्षिण क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़िता 11 वीं की छात्रा है। आरोपित स्कूल से घर आते-जाते उसका पीछा करता था और अभद्र टिप्पणी करता था। उसकी हरकत का विरोध करने के बाद भी आरोपित की हरकत में सुधार नहीं हुई।
मंगलवार दोपहर भी फिर से उसने छात्रा से रास्ते में अश्लील हरकत की। इस पर पीड़िता ने स्वजन को इसकी जानकारी दी। स्वजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही थी।