फिरोजाबाद: छात्र-छात्राओं के उत्तर सुनकर डीएम हुए प्रभावित 

-डीएम ने दो विद्यालयों, आंगनबाडी केंद्र का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद: छात्र-छात्राओं के उत्तर सुनकर डीएम हुए प्रभावित 

फिरोजाबाद।  जनपद के दो विद्यालयों का जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षारत बच्चों ने प्रश्न पूछे। एक छात्रा में दिये गये उत्तर को सुनकर प्रभावित हुए। ऐसे ही बच्चे उचित शिक्षा प्रदान कर देश व समाज का नाम रोशन करेंगे। आगनबाडी केंद्र में फर्नीचर होने के बाद बच्चे टाट-पट्टी पर बैठ कर शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। संबंधित अधिकारी कारण बताओं नोटिस जारी किया है। 

जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ विकास खंड एका के प्राथमिक विद्यालय मिलावली निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा चार-पांच के बच्चों की प्रतिभा को परखा, मेधा के जबाबों को सुनकर प्रभावित हुए। शहरी प्राथमिक विद्यालयों से ग्रामीण प्राथमिक विद्यालय के बच्चे कहीं ज्यादा कुशाग्र बुद्धि के हैं। इसी विद्यालय के प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को देखा। जहां पर बच्चों के लिए कुर्सी और मेज दोनों उपलब्ध थे, फिर भी उन्हें टाट-पट्टी पर पढ़ाया जा रहा था।

डीएम में बच्चों कुर्सी-मेज पर बैठाकर पढ़ाने के निर्देश दिए।  निर्माणाधीन मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पुल खड़ीत एका का निरीक्षण करने पहुंचे। वहॉ पर 2.839 हेक्टेयर में 25 करोड़ की लागत से बन रहे विद्यालय के संबंध में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यालय के निर्माण में सभी अपना शत-प्रतिशत योगदान दें।

कार्यदाई संस्था, यूपी सिड़कों के साथ मिलकर यहां एक बेहतरीन विद्यालय का निर्माण हो सके। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एका की व्यवस्थाऐं देखी। कमियां पायें जाने पर सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जसराना, बीएसए आशीष कुमार पांडे, सीएमओ रामबदन राम आदि उपस्थित रहें।