फिरोजाबाद। छोटे भाई की बीमारी से मौत से दुखी होकर बड़े भाई ने रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना मटसेना में गांव दौकेली निवासी राजेश और कृपाल शराब पीने का आदी था। इसकी वजह से वह बीमार रहता था। बुधवार रात दोनों खाने के बाद अलग-अलग चारपाई पर सोए। सुबह राजेश उठा तो देखा कि कृपाल बिस्तर पर मृत पड़ा था। यह देखकर वह परेशान हो गया। भाई की मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका।
ने रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। थानाध्यक्ष विमिलेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में छोटे भाई की बीमारी से मृत्यु से दुखी होकर बड़े भाई के ट्रेन से कटकर आत्महत्या की बात सामने आई है।
