फिरोजाबाद। एसआर मेकअप स्टूडियो एंड एकेडमी पर रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेमिनाथ होम्योपैथी एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों ने 470 मरीजों का चेकअप कर निःशुल्क दवा वितरित की।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि अगर समय-समय पर इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर हर जगह लगाए जाते रहें, तो कम से कम मरीजों को घर बैठे एक ही स्थान पर कई प्रकार की बीमारियों को चिकित्सकों को दिखाने का मौका मिल जाता है। चिकित्सक से मरीज अपने मन की बात नहीं कह पाते, लेकिन इन चिकित्सा शिविरों में अपनी बात को कह सकते हैं और सही इलाज को शुरू करा सकते हैं।
मरीज और चिकित्सक के बीच जो भावनात्मक संबंध होता है, वह ऐसे निशुल्क चिकित्सा शिविरों में आसानी से जुड़ जाता है। नेमिनाथ मेडिकल होम्योपैथिक रिसर्च सेंटर कुबेरपुर आगरा की चिकित्सकों की टीम ने स्किन ट्रीटमेंट, हेयर ट्रीटमेंट, जोड़ों का दर्द, घटिया, अर्थराइटिस, पेट के समस्त रोग, महिलाओं के सभी बीमारियों, बच्चों की बीमारियां आदि विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया।
डॉ सुनील जैन ने बताया कि चिकित्सा शिविर को लगवाने का उद्देश्य समाज के गरीब एवं निर्धन लोगों को एक बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। जिससे कि समाज के लोगों को फायदा मिल सके। कैंप में डा गिरीश चंद्र यादव, जीके जिंदल, काव्य जिंदल, डॉ रश्मि जैन, डॉ रचना उपाध्याय, डॉ अमित जैन, सत्यम यादव, ऋतु मल्होत्रा, चिकित्सकों की टीम में डॉ मंदार, चारु डॉ शुक्ला, डॉ राम, डॉ गरिमा, डॉ पूनिया, डॉ निशा आदि मौजूद रहे।

