फिरोजाबाद। दन्त रोगियों की समस्याओं के समाधान के लिए निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम ने 50 से अधिक मरीजों के दांतो का परीक्षण कर उन्हें इमोफोर्म, मॉरीसन कंपनी की दवा वितरित की।
रोडवेज बस स्टैंड के सामने राज डेन्टल क्लीनिक पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डेन्टल सर्जन डा. हिमांशी सिंह, डा. जगदीप सिंह, डा. सूरजभान की टीम ने मरीजों के दांत का परीक्षण कर उन्हे होने वाली परेशानी के उपाय बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को दांतों की देखभाल करनी चाहिए। सुबह उठकर मंजन कराना जरूरी है। करीब 50 रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवा इमोफोर्म, मॉरीसन का वितरण किया। शिविर में संदीप पचैरी, आसिफ, अभय का सहयोग रहा।