फिरोजाबाद: चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी हुए सम्मानित

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाईं की स्मृति में महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल कबीर नगर में चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मनोज शंखवार एवं कार्यक्रम संयोजक भगवानदास शंखवार में संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओ से बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा का विकास होता है, जो हमें आगे निकलने की प्रेरणा देता है।

वीरांगना झलकारी बाई का इतिहास जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतियोगिताएं एक माध्यम है। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, रामकुमार शंखवार, सुनील, जानी कोहली, केशवदेव, अभयराम शंखवार, यतेंद्र कुमार, सुनील शंखवार, मनीष ठाकुर, किशन गोपाल, आलोक शंखवार, सहदेव शंखवार, संजू आदि उपस्थित रहे।